January 20, 2025

2 दिन की मासूम को डॉक्टर के टॉयलेट में फेंका, प्लम्बर को मिली लाश

New Delhi : केरल में एक शॉकिंग घटना सामने आई है. यहां एक डॉक्टर के घर के टॉयलेट में 2 दिन की बेटी को फेंक दिया गया था. बाद में जब घर में सफाई करने के लिए मेड आई तो उसने देखा कि टॉयलेट से पानी नहीं जा रहा है, इसके बाद उसने डॉक्टर के क्लिनिक से संपर्क किया.

केरल के पेरिनथाल्मन्ना में डॉक्टर अब्दुल रहमान और उनकी डॉक्टर पत्नी साथ में घर के पास ही क्लिनिक चलाते हैं. मेड ने जब सूचना दी तब डॉक्टर ने प्लंबर को कॉल किया. प्लंबर ने सफाई के दौरान देखा कि टॉयलेट में एक बच्ची पड़ी है.

स्थानीय पुलिस के मुताबिक, घटना शुक्रवार को सामने आई. प्लंबर की ओर से सूचना देने के बाद डॉक्टर ने पुलिस को जानकारी दी थी. इसके बाद पुलिस आई और उसने बच्ची की बॉडी रिकवर की.

डॉक्टर की शिकायत के आधार पर पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है. जांच कर रहे अधिकारी ने बताया कि सभी एंगल से जांच की जा रही है. ऐसा लग रहा है कि किसी मरीज ने डॉक्टर के टॉयलेट में बच्ची को डाल दिया. बच्ची की बॉडी को त्रिसुर मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.