January 22, 2025

2 करोड़ 35 लाख 21 हजार की लागत से विकास कार्यों का शुभारंभ

AliveNews/ Palwal18 March: केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने होडल नगर परिषद क्षेत्र में दो करोड़ 35 लाख 21 हजार रूपये लागत के विभिन्न विकास कार्यों का शुभारंभ करते हुए कहा कि होडल में लगभग 8 करोड़ रूपये लागत के विकास कार्य करवाए जाएंगे

6269741e-15c4-4e72-961d-9b0bde098962

विकास कार्यों के शुभारंभ के उपरान्त केन्द्रीय राज्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार होडल नगर परिषद क्षेत्र में लगभग 08 करोड़ रूपये के विकास कार्य करवाने जा रही है ताकि शहर में बेहतर जल निकासी व्यवस्था तथा अच्छे सडक़ मार्ग व गलियां बन सकें। प्रदेश में ओलावृष्टि को लेकर राहत के लिए किसानों द्वारा सरकार को दिए गए ज्ञापन के संबंध में मीडिया द्वारा किए गए प्रश्र पर केन्द्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा स्पेशल गिरदावरी के आदेश दिए जा चुके हैं। स्पेशल गिरदवारी की रिपोर्ट जल्द ही पहुॅच जाएंगी। मुआवजा पहले भी दिया गया है और अब भी रिपोर्ट के आधार पर किसानों को राहत देने की घोषणा सरकार द्वारा की जा चुकी है।
केन्द्रीय राज्यमंत्री ने होडल नगर परिषद क्षेत्र में गंदे पानी की निकासी के लिए रामलीला मैदान से ट्रीटमैन्ट प्लांट तक 76 लाख 48 हजार रूपये लागत से बनने वाले आरसीसी नाले के कार्य का शुभारंभ किया। इससे पूर्व उन्होंने वार्ड -1 में जगजीवन राम चौक से बक्सुवा पट्टी तक 53 लाख 35 हजार रूपये लागत की सीसी सडक़, वार्ड-15 में पुलिस स्टेशन चौक से कुन्ती पंडित तक 43 लाख 93 हजार रूपये लागत की सीसी सडक़ तथा वार्ड -1,2,3,4 व वार्ड-5 में 59 लाख 45 हजार रूपये लागत की इन्टरलॉक गलियों के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। विवरणानुसार होडल नगर पालिका क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में 67 लाख 82 हजार रूपये लागत से निर्मित होने वाली विभिन्न गलियों के टेण्डर भी किए जा चुके हैं।
होडल में विकास कार्यों के शुभारभ के दौरान पूर्व मंत्री हर्ष कुमार, पूर्व विधायक रामरतन , जिला परिषद अध्यक्षा चमेलीदेवी, भाजपा जिलाध्यक्ष जवाहर सिंह सौरोत, राधेश्याम कालड़ा , डॉ. तेजवीर सिंह तंवर, बलबीर सिंह, भगत सिंह बेनीवाल व राजकुमार रावत मौजूद थे। शुभारंभ कार्यक्रमों के दौरान उपायुक्त अशोक कुमार शर्मा ,होडल के उपमण्डल अधिकारी(ना.)प्रताप सिंह, पालिका अभिन्यता ओमदत्त व कनिष्ठ अभियन्ता जीतराम भी मौजूद थे।