May 5, 2025

अवैध हथियार रखने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, 2 देसी कट्टे बरामद

Faridabad/Alive News: फरीदाबाद पुलिस ने अलग-अलग जगह से अवैध हथियार रखने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार कर उनसे 2 देसी कट्टे बरामद किये हैं। क्राईम ब्रांच एवीटीएस व क्राईम ब्रांच डीएलएफ ने दोनो आरोपियो को पुछताछ के बाद न्यायलय में पेश कर जेल भेज दिया है।

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 4 मई को क्राईम ब्रांच एवीटीएस की पुलिस ने अपने सुत्रो से मिली सूचना पर कार्रवाई करते हुए सरफराज निवासी धौज फरीदाबाद को गांव धौज से गिरफ्तार किया और क्राईम ब्रांच डीएलएफ की पुलिस ने अपने सुत्रो से मिली सूचना पर कार्रवाई करते हुए ब्रिजेश निवासी सेहतपुर फरीदाबाद को पल्ला से देशी कट्टा सहित काबू किया। इनके खिलाफ अलग अलग थानों में पुलिस ने शास्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया हैं।

आरोपी सरफराज ने देशी कट्टा अपने दोस्त से 2500 में लिया था और आरोपी बिर्जेश कानपुर में एक शादी में गया था और वहीं पर देशी कट्ट मिला था। आरोपी अपने साथ लेकर आया था।