December 23, 2024

मोबाईल चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: पुलिस चौकी नंबर-2 इंचार्ज पंकज की टीम ने मोबाइल फोन चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।बता दें कि दोनों आरोपियों के कब्जे से 15 मोबाईल फोन बरामद किए गए।  

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में रोहित और अजय का नाम शामिल है। दोनों आरोपियों को तकनीकी सहायता से नेहरू कॉलोनी से Asi राजेश,सिपाही नवीन,सिपाही सोमवीर ने चोरी के मुकदमे में गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले है जो अब फरीदाबाद की नेहरू कॉलोनी में रहते है। दोनों आरोपियों को सेक्टर-55 के रहने वाले व्यक्ति के फोन चोरी के मामले में गिरफ्तार किया गया है।

आरोपियो से पूछताछ के दौरान आरोपी रोहित के घर से 15 मोबाईल फोन बरामद किए गए है। दोनों आरोपी चोरी की वारदात को भीड़ वाले स्थानों पर जैसे रैली, मेला, मंदिर इत्यादि स्थानों पर अंजाम देते है। आरोपी अजय पहले भी उत्तर प्रदेश में जेल जा चुका है। आरोपी चोरी के मोबाईल फोनों को मौके के अनुसार बेच देते है। दोनों आरोपी नशा करने के आदि है। नशे की पूर्ति के लिए चोरी की वारदातों को अंजाम देते है। दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेजा जा चुका है। बरामद हुए मोबाईल फोन के संबंध में सभी थानों में सूचना दी गई ।