Faridabad/Alive News : शराब तस्करी के मामले में 2 अलग-अलग स्थान से थाना एनआईटी की पुलिस चौकी अग्रसेन चौक ने क्रमश: आरोपी गुलशन कुमार व सुमित को 106 पव्वे देशी शराब सहित गिरफ्तार किया है ।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना एनआईटी ने आरोपी गुलशन कुमार निवासी एसी नगर को पुलिस ने 4-5 चौक एन.आई.टी. 5, फरीदाबाद से 50 पव्वे देशी शराब सहित व पुलिस चौकी अग्रसेन ने आरोपी सुमित निवासी तिरखा कॉलोनी फरीदाबाद को तिरखा कॉलोनी से 56 पव्वे सहित से काबु किया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।