January 23, 2025

स्नैचिंग और वाहन चोरी मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : स्नैचिंग और वाहन चौरी करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में सोहिल और मोसिम का नाम शामिल है। दोनों आरोपी पलवल के गांव मोहरुका का रहने वाले हैं। आरोपियो से पूछताछ में चोरी और स्नैचिंग के 7 मुकदमों का खुलासा हुआ है। जिसमें आरोपियो से 4 मोटरसाइकिल, एक इको कार और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है। चोरी के मामलो में शामिल अन्य आरोपियो को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। पूछताछ के बाद आरोपियो को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।