Faridabad/Alive News : शेयर मार्केट में निवेश करने के नाम पर ठगी करने के मामलें में साइबर थाना सेंट्रल की पुलिस ने दाेनाें आरोपी को कानपुर उत्तर प्रदेश को कानपुर से गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि साइबर थाना सेंट्रल में सेक्टर-88 निवासी एक व्यक्ति ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उसके पास फेसबुक पर शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट करने के लिए लिंक आया था लिंक पर क्लिक करने पर उसको एक वाट्सअप ग्रुप में जोड़ा गया, जिसमें जुड़े सभी लोगों के इन्वेस्ट किए हुए पैसे बहुत जल्दी दो गुना हो रहे है।जिसके लालच में आकर शिकायकर्ता ने भी ग्रुप में पैसे इन्वेस्ट करने की सहमति जताई। इसके बाद उसे दो और वाट्सअप ग्रुप में जोड़ा गया तथा लिंक भेजकर फिर एक एप में शिकायतकर्ता का अकाउंट खोला गया। इसके बाद एक संस्था के नाम से करेंट अकाउंट भेज उसमें 4,46,130 रुपए इन्वेस्ट करने के लिए कहा, जिस पर शिकायतकर्ता ने पैसे डाल दिए। इसके बाद इसी क्रम में ठगो द्वारा शिकायतकर्ता से कुल 20260830 रुपए इन्वेस्ट कराने के नाम पर ठग लिए जिसकी शिकायत पर साइबर थाना सेंट्रल में मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि साइबर थाना सेंट्रल की पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी जीसान आलम निवासी कानपुर उत्तर प्रदेश व नदीम हसन निवासी कानपुर उत्तर प्रदेश को कानपुर से गिरफ्तार किया है।
पुछताछ में सामने आया कि जीसान आलम खाताधारक है, जिसका कानपुर में जनरल स्टोर है । जिसने अपना खाता नदीम हसन को कमीशन पर दिया था। आरोपी नदीम हसन ने यह खाता आगे अपने अन्य साथी को दिया था। जिनकी तलाश अभी जारी है। जीसान आलम के खाते में ठगी के लगभग 30 लाख रुपए आए थे। आरोपियों को अधिक पुछताछ के लिए 3 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है। मामले में 9 आरोपियों को पहले गिरफ्तार किए जा चुका है।