May 8, 2025

क्रेडिट कार्ड फ्राड करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : एक व्यक्ति से ठगों ने बैंक कर्मी बनकर इंश्योरेंस के लिए पेमेंट करने के नाम पर पहले फ़ोन हक किया और फिर 2 लाख 3 हजार रुपए खाते से निकाल लिये। इस मामले में पुलिस ने शिकायत कर्ता के आधार पर मामला दर्ज किया गया था। साइबर थाना एनआईटी ने कार्यवाही करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

एनआईटी के रहने वाले एक व्यक्ति ने साइबर थाना एनआईटी दी अपनी शिकायत में बताया कि 10 जुलाई 2024 को उसके पास ठगों का कॉल आया था और उन्होंने बताया कि इंडस्लैण्ड बैंक से बोल रहे है तथा इंश्योरेंस के लिए पेमेंट करने की बात कही। इसके बाद ठगों ने उसे इंडस्लैण्ड बैक एप की सेंटिग चैंज करने को कहा और इसके बाद उसका फोन हैक हो गया। उसके फोन पर एक ओटीपी आया और उसके खाता से 2 लाख 3 हजार 302 रूपये कटने का मैसेज आया। व्यक्ति की शिकायत पर साइबर थाना एनआईटी में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।

साइबर थाना एनआईटी ने कार्रवाई करते हुए आरोपी अब्दुल वहीद निवासी गांव सुखपुरी फिरोजपुर झिरका व साहिल निवासी गांव टुण्डलाना, पुन्हाना, मेवात को गिरफ्तार किया है।

पुलिस की पुछताछ में सामने आया कि जिन खातों में ठगी के पैसे आते थे, उन खातों का डेबिट कार्ड साहिल के पास रहता था। आरोपी अब्दुल वहीद ने अपने खाता पर स्वाइप मशीन ले रखी थी और वह मशीन साहिल को दे रखी थी। साहिल डेबिट कार्ड से मशीन पर स्वाइप करता था और आरोपी अब्दुल वाहिद के खाते में ठगी का पैसा आता था। इसके उपरांत अब्दुल वहीद पैसे निकलवा कर साहिल को देता था तथा साहिल आगे ठगों के पास पैसे भेजता था। पुलिस ने आरोपियों को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।