January 23, 2025

बीते 24 घंटे में कोरोना के आए 18,987 नए मामले, 246 लोगों की हुई मौत

New Delhi/Alive News : नवरात्रि के अवसर लोगों की भीड़ एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ाने लगी है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार को जारी आंकड़ो के मुताबिक बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 18,987 नए मामले सामने आए हैं जो कि कल की तुलना में तीन हजार अधिक हैं। वहीं इस दौरान 246 लोगों की मौत हुई है। बीते 24 घंटे में 19,808 लोग स्वस्थ भी हुए हैं। लेकिन कल की तुलना में यह आंकड़ा कम है।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार को जारी आंकड़े के मुताबिक बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 15,823 नए मामले सामने आए थे। जो कि सात महीने बाद आज सबसे कम थे, लेकिन आज अचानक इसमें तीन हजार से अधिक की वृद्धि देखी गई। वहीं इस दौरान 226 लोगों की मौत हुई थी। हालांकि कल 22,844 लोग स्वस्थ भी हुए थे लेकिन आज इसकी तुलना में तीन हजार कम लोग स्वस्थ हुए।