November 23, 2024

देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के आए 18,738 नए मरीज, 40 की हुई मौत

New Delhi/Alive News : देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है। रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 18,738 नए मरीज मिले हैं। जबकि, एक दिन पहले 19,406 नए मामले सामने आए थे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, अब देश में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 1,34,933 हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना की वजह से 40 लोगों की मौत हुई है। इसमें केरल में हुई आठ पुरानी मौतों को भी जोड़ा गया है। इसी के साथ देश में कोरोना से होने वाली कुल मौतों का आंकड़ा 5,26,689 पहुंच गया। पिछले 24 घंटों में नौ मौतें महाराष्ट्र, चार-चार मौतें छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल, तीन मणिपुर, दो मध्यप्रदेश, वहीं बिहार, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, कर्नाटक, केरल, मेघालय, ओडिशा, पंजाब व त्रिपुरा में एक-एक मौत हुई है।