Alive News : एपीएस विश्वविद्यालय के भौतिकी विभाग के प्रो. अजय सक्सेना के खिलाफ कार्यपरिषद ने कड़ा रुख अपनाया और शुक्रवार को बैठक में प्रोफेसर को निलंबित कर दिया। दरअसल, एक सप्ताह पूर्व भौतिकी विभाग की 18 छात्राओं ने शिकायत की थी कि प्रोफेसर सक्सेना उन्हें मोबाइल पर अश्लील फोटो और वीडियो भेज रहे हैं।
थाने में भी दर्ज हुआ मामला
शिकायत और छात्र संगठनों के आंदोलन के साथ बढ़ते दवाब के बीच कार्यपरिषद की बैठक में प्रोफेसर की हरकत को गंभीरता से लिया गया। छात्राओं की शिकायत पर प्रोफेसर के खिलाफ विश्वविद्यालय थाने में मामला भी दर्ज किया गया है।
कर्मचारियों का विरोध
एक तरफ छात्र संगठन प्रोफेसर पर कार्रवाई की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे थे तो विश्वविद्यालय के लगभग साढ़े तीन सौ कर्मचारियों का अपनी मांगों को लेकर आंदोलन जारी है। कर्मचारी गेट में तालाबंदी कर विश्वविद्यालय प्रशासन व राज्य सरकार को जगाने के लिए भजन-कीर्तन कर रहे हैं।
एपीएस यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर के एन सिंह यादव ने कहा, कार्यपरिषद की बैठक में प्रोफेसर सक्सेना को निलंबित किया गया है। कर्मचारियों की जो भी मांगे है वह राज्य शासन से है। इसके चलते परिषद में कोई निर्णय नहीं लिया है।