January 22, 2025

18 बच्चों को राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार 2017 के लिए चुना गया

New Delhi/Alive News : थल सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने गुरुवार को राष्ट्रीय वीरता पुरस्कारों के लिए चुने गए बच्चों से मुलाकात की। उन्होंने बच्चों से बातचीत की और जीवन में उनसे उनके लक्ष्यों के बारे में जाना। इन बहादुर बच्चों में छह साल की ममता दलाई भी थी, जिसने मगरमच्छ से अपनी बहन की जान बचाई थी। ममता ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले की रहने वाली है।

इस साल 18 बच्चों को राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार 2017 के लिए चुना गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन बच्चों को यह सम्मान प्रदान करेंगे। गणतंत्र दिवस की परेड में हिस्सा लेने वाले इन बच्चों के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद रिसेप्शन का भी आयोजन करेंगे।