January 27, 2025

बीते 24 घंटे में 1,675 कोरोना संक्रमित मराजों की हुई पुष्टि, 31लोगों की हुई मौत

New Delhi/Alive News : देश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण की रफ्तार में कमी आई है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी मंगलवार के आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना के 1,675 मामले सामने आए हैं। इस दौरान 31 मरीजों मौत हो गई। बता दें कल यानी सोमवार के आंकड़ों में संक्रमित मरीजों की संख्या 2,022 थी और 46 मरीजों की मौत हुई थी। देश में सक्रिय मरीजों की संख्या 14,841 हो गई है। महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक कुल 5,24,490 लोगों की मौत हुई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में 40 दिन बाद सबसे कम कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। बीते 24 घंटों में दैनिक संक्रमित रोगियों की संख्या 300 से कम मिली है। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि बीते एक दिन में 268 लोग संक्रमित मिले हैं। इससे पहले 13 अप्रैल को 299 लोग संक्रमित मिले थे।