Faridabad/Alive News: दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी की हार का असर फरीदाबाद नगर निगम चुनाव में भी दिखाई दिया। आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार चुनाव में अपना खाता भी नहीं खोल पाए। चुनाव में कुछ ऐसे वार्ड भी रहे, जहां पार्टी के उम्मीदवारों को नोटा से भी कम वोट मिले हैं। कई आजाद उम्मीदवारों की भी स्थिति ऐसी रही। जिले के 16,305 मतदाताओं ने नोटा का बटन दबाया है। वार्ड नंबर 13 में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कुलदीप कुमार चावला को सिर्फ 125 वोट मिले, जबकि नोटा को 146 वोट मिले हैं। वार्ड-14 में आप की उम्मीदवार निशा को 135 और आजाद उम्मीदवार पृथ्वीराज को सिर्फ़ 61 वोट मिले हैं। यहां लोगों ने नोटा को 144 वोट दिए हैं। वार्ड 23 में आप के उम्मीदवार जय भारत को सिर्फ 66 वोट मिले हैं। जबकि नोटा को 104 वोट मिले हैं।
कई आजाद उम्मीदवार से भी आगे रहा नोटा
सुबह से ही मतगणना और परिणाम को लेकर उम्मीदवारों तथा उनके समर्थकों की निगाहें चुनाव आयोग की साइट पर टिकी हुई थी। दोपहर में जीत और हार की तस्वीर साफ हो गई थी। आजाद उम्मीदवारों को जहां कुछ वार्ड में लोगों का समर्थन मिला है, तो कई वार्डो में हार का मुंह भी देखना पड़ा। उम्मीदवारों को नोटा से भी कम वोट मिले हैं।
चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक वार्ड एक में आरआरपी के उम्मीदवार पंकज कुमार को नोटा से भी कम 79, वार्ड तीन में बीबीपी के उम्मीदवार धर्मेद्र को 69, वार्ड नौ में आजाद उम्मीदवार चारू हंस को 132 और सोनू को 108 वोट मिले हैं। वार्ड 10 में आजाद उम्मीदवार आकाश चतुर्वेदी को 115, वार्ड 11 में आजाद उम्मीदवार रूपा कुमारी को 114, वार्ड 20 में आजाद उम्मीदवार सूरज भाटी को 100, वार्ड 21 में आजाद उम्मीदवार मनोज भड़ाना को 30 और ललित भड़ाना को सिर्फ 21 वोट मिले हैं। वार्ड 24 में आजाद उम्मीदवार करण यादव को 81, वार्ड 34 से आजाद उम्मीदवार महेश माहौर को 36, वार्ड 41 में आजाद उम्मीदवार विनोद स्वामी को 83, वार्ड 44 में आजाद उम्मीदवार अनूप नागर को 37 और मेयर पद की आजाद उम्मीदवार अंजना शर्मा को 9,285 मत नोटा से भी कम मिले हैं।
निगम चुनाव में 16305 मतदाताओं ने दबाया नोटा का बटन
जब से उम्मीदवारों को नोटा (इनमें से कोई नहीं ) का विकल्प मिला है, मतदाता खूब इस्तेमाल कर रहे हैं। यह पार्टियों और उम्मीदवारों के प्रति नाराजगी जाहिर करने का भी माध्यम बन गया है। निगम चुनाव में पार्षदों के लिए हुए मतदान में 6082 और मेयर चुनाव में 10,223 (कुल-16305) मतदाताओं ने नोटा का बटन दबाया है।