December 25, 2024

16 वर्षीय लापता किशोरी को किया परिजनों के हवाले

Faridabad/Alive News : जुलाई को पल्ला थानाक्षेत्र की एक बुजुर्ग महिला ने थाने में आकर लिखित शिकायत दी कि उनकी 16 वर्षीय पुत्री पिछले चार दिनों से लापता है। परिजनों ने अपने सगे-संबंधी से किशोरी के लापता होने की बात बतायी। किन्तु सभी के प्रयास करने के बाद भी लापता किशोरी का कुछ पता नहीं चला।

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार इसके बाद एएसआई संजय कुमार, एएसआई अनुबाला तथा सिपाही राकेश की एक टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने लापता किशोरी को तलाशने में पूरा प्रयास लगा दिया। पुलिस टीम ने तकनीकी सेल के सहयोग से लापता किशोरी के संबंध में जानकारी जुटायी। प्राप्त तथ्यों के आधार पर पुलिस ने किशोरी के गुरूग्राम जिले के बिनोला में होने की पुष्टि की।

पुलिस टीम तत्परता के साथ 4 अगस्त को उस गांव में पहुंची और किशोरी को अपनी सुरक्षा में ले लिया। विधि-सम्मत कार्रवाई पूरी करने के बाद पुलिस ने किशोरी को उनके अभिभावक को सौंप दिया।