December 21, 2024

16 वर्षीय लापता नाबालिग को किया परिजनों के हवाले

Faridabad/Alive News : गुमशुदा बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों को लेकर पुलिस चौकी बस्टेंड टीम ने कार्रवाई करते हुए रात्रि गश्त के दौरान मिली 16 वर्षीय नाबालिग लड़की को उसके परिजनों के हवाले कर है।

चौकी प्रभारी ने बताया कि 18 जून को रात्रि में गश्त करते समय बल्लबगढ़ पुलिस टीम को 16 वर्षीय नाबालिग लड़की बस्टेंड पर मिली। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार लड़की ने पूछताछ में बताया कि उसकी मां ने उसे किसी बात को लेकर डांट दिया था जिसके कारण वह घर से बिना बताए निकल गई थी।

हालांकि, पुलिस ने संबंधित मामले पर तुरंत कार्रवाई करते हुए थाना से महिला पुलिस बुलाकर लड़की को महिला पुलिस की सुरक्षा में उसके परिजन के हवाले कर दिया है।