January 13, 2025

16 साल के भाई ने बहन के आरोपियों की PM से लगाई गुहार

जयपुर 4 मई : राजस्थान में रहने वाले एक भाई ने अपनी बहन की इज्जत लूटने वालो को जेल भिजवाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेटर लिखा है। 16 साल के इस भाई ने अपने लेटर में लिखा है की मोदी अंकल आप तो बेटी बचाओं मुहिम चला रहे हो, लेकिन आपकी इस मुहिम का आपकी ही सरकार मजाक उड़ा रही है। जानें भाई ने क्या लिखा है पीएम के लेटर में…

5

-अंकल बालोतरा जिले के भिण्डा कुआं की पुलिस मेरी बहन के साथ गंदी हरकत करने वालों को संरक्षण दे रही है।
-जिसके चलते उनकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
-अंकल आप प्लीज मेरी बहन के दोषियों माल सिंह, मालम सिंह, शैतान सिंह, नरपत सिंह और नारायण सिंह जिला बाड़मेर को सजा दिलवाएं।
-हम दोनों जिलाप्रशाशन से लेकर पुलिस के आलाअफसरों तक की चौखट पर जाकर इंसाफ की गुहार लगा चुके हैं।
-वहां हमारी गरीबी का मजाक उड़ाकर भगा दिया जा रहा है, हमारी कोई सुन नहीं रहा है।

4

पुलिस ने भेजा झूठे केस में पिता को जेल

-पीएम मोदी को लिखी गई चिठ्ठी में पीड़ित बिटिया के भाई ने यह भी लिखा है कि घटना से पहले पुलिस ने उनके पिता को झूठे केस में जेल भेज दिया और उनकी मां का देहांत हो चुका है।
-वह जैसे-तैसे अपना और अपनी बहन का ध्यान रख रहा था।