December 24, 2024

बीते 24 घंटे में कोरोना के आए 15,754 नए मामले, आठ लोगों की हुई मौत

New Delhi/Alive News : देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 15,754 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान कुछ कम मरीज महामारी से उबर गए हैं। लेकिन इन सबके बीच चिंता की बात तो यह है कि दिल्ली में मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। बुधवार को राजधानी में संक्रमण दर 10 फीसदी के करीब पहुंच गई और आठ लोगों की महामारी से मौत हो गई।

शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में 15,754 नए मरीज मिले है, जबकि 15,220 स्वस्थ हो गए। कुल सक्रिय केस 1,01,830 हो गए हैं। दैनिक संक्रमण दर 3.47 फीसदी है। देश में अब कोविड-19 के कुल मामले 4,43,14,618 हो गए हैं। 39 और मौतों के साथ कुल मृतक संख्या 5,27,253 हो गई। इसमें केरल द्वारा अपडेट आंकड़ों में शामिल आठ मौतें शामिल हैं।

फिलहाल दिल्ली में बुधवार को 20844 लोगों का कोरोना परीक्षण किया गया था। इसमें 9.42 फीसदी लोग संक्रमित पाए गए। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक गुरुवार को कोरोना के 1964 मामले सामने आए है जबकि 1939 को स्वस्थ होने पर अस्पताल व होम आइसोलेशन से छुट्टी दी गई है। जबकि आठ मरीजों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया।