January 23, 2025

कोरोना से संरक्षण के लिए 14 लाख 16 हजार 914 लगाई जा चुकी हैं वैक्सीन : उपायुक्त

Palwal/Alive News: उपायुक्त कृष्ण कुमार ने कहा कि जिला में कोविड-19 कोरोना वायरस की पूर्ण रोकथाम के उद्देश्य से सक्रिय रूप से वैक्सिनेशन अभियान चलाया जा रहा है। रविवार तक जिला में 14 लाख 16 हजार 914 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है।

जिला स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर उपायुक्त ने यह जानकारी दी। मिले आंकड़ों के अनुसार उन्होंने बताया कि इनमें 8 लाख 23 हजार 874 लोगों को पहली डोज तथा 5 लाख 90 हजार 373 लोगों को दूसरी डोज लगाई गई है।

साथ ही उन्होंने बताया कि इनमें 7 लाख 64 हजार 532 पुरूष तथा 6 लाख 49 हजार 449 महिलाएं हैं, जिन्हें वैक्सीन लग चुकी है। उन्होंने लोगों को प्रोत्साहित किया कि वे कोरोना वायरस से बचाव के लिए वैक्सीन अवश्य लगवाएं।