November 24, 2024

134ए के अभिभावकों ने निजी स्कूलों के खिलाफ लगाई सीएम विंडो

Faridabad/Alive News: नियम 134ए के तहत निजी स्कूलों में दाखिला न होने पर अभिभावकों ने अब सीएम विंडो के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर से गुहार लगाई है। अभिभावकों ने मुख्यमंत्री से नियम 134ए के तहत निजी स्कूलों में बच्चों का दाखिला लेने में आनाकानी कर रहे निजी स्कूलों पर कार्यवाही की मांग की है। अभिभावकों का आरोप है कि शिक्षा विभाग निजी स्कूलों पर कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है।

दरअसल, शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत निजी स्कूलों में दाखिला लेना बच्चों तथा उनके अभिभावकों के लिए मुश्किल होता जा रहा है। अभिभावक अपने बच्चों के दाखिले के लिए दर-दर भटक रहे है। अभिभावकों का आरोप है दाखिला संबंधित सारे कागजात पूरे होने के पश्चात भी दाखिला लेने के लिए जाने पर निजी स्कूल उन्हें वापिस भेज रहे हैं।

जिला शिक्षा कार्यालय और जिला उपायुक्त कार्यालय में सुनवाई न होने से परेशान अभिभावकों ने संबंधित मामले में बीते बुधवार को सीएम खट्टर से मदद मांगी है। अभिभावकों का आरोप है कि जिला शिक्षा विभाग और जिला उपायुक्त दाखिला नहीं लेने वाले ऐसे निजी स्कूलों पर कोई कार्यवाही नहीं कर रहे हैं।

क्या कहना है अभिभावकों का
स्कूल अलॉट हुए एक महीना पूरा होने वाला है लेकिन अभी तक हमारे बच्चों का दाखिला नहीं हो पाया है। कभी जिला शिक्षा कार्यालय तो कभी जिला उपायुक्त कार्यालय के चक्कर काटकर हम थक चुके हैं। अब मदद की आस केवल मुख्यमंत्री से है इसलिए हमने सीएम विंडो पर शिकायत देकर गुहार लगाई है।
-जी.के. अग्रवाल, अभिभावक, बल्लभगढ़।

दाखिला संबंधित सारे कागजात पूरे होने के बाद भी दाखिला लेने के लिए जाने पर निजी स्कूल हमें वापिस भेज देते हैं। जिला शिक्षा कार्यालय और जिला उपायुक्त कार्यालय में हमारी कोई सुनवाई नहीं कर रहा। मुख्यमंत्री ही हमारे बच्चों को दाखिला दिलाएं और दाखिला नहीं दिला सकते तो कृप्या अगली बार नियम 134ए के तहत निजी स्कूलों में दाखिले के लिए फार्म न निकाले।
नीतू सिंह, अभिभावक, भाटिया कॉलोनी।

दाखिले के लिए निजी स्कूल के चक्कर काटते-काटते अब हमारी नौकरियां भी छूटने लगी हैं। लेकिन अभी भी बच्चों के दाखिले की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है।
-अमर चंद, अभिभावक अटाली।