Haryana/Alive News : स्कूल शिक्षा नियम, 2003 के नियम 134ए के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों और बीपीएल श्रेणियों के विद्यार्थियों के नौंवी से 12वीं तक प्राइवेट मान्यता प्राप्त स्कूलों में दाखिले का शेड्यूल जारी किया है।
स्कूल इन विद्यार्थियों से सरकारी स्कूलों में वसूल की जा रही दर पर ही फीस वसूल करेंगे। विद्यार्थी 20 मार्च से 10 अप्रैल तक ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन जमा करवा सकेंगे।
16 अप्रैल को टेस्ट होगा और 18 अप्रैल को परिणाम घोषित किया जाएगा। 20 से 25 अप्रैल तक दाखिले किये जाएंगे। दूसरा ड्रा 1 मई को होगा।