January 25, 2025

जिला में 25 जनवरी को मनाया जाएगा राष्ट्रीय मतदाता दिवस

Faridabad/Alive News: भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 25 जनवरी को देशभर में 12वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाएगा। जिसके तहत फरीदाबाद में भी जिलास्तर सभी को शपथ भी दिलाई जाएगी।

जिला उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जितेंद्र यादव ने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य 18 वर्ष की उम्र पूरी कर चुके युवाओं को वोट की महता के बारे में जागरूक किया जाना है ताकि वे अपना वोट बनवाकर मतदान कर सकें।

उन्होंने बताया कि जो भी बच्चा 18 वर्ष की उम्र का हो जाता है वह अपना वोट बनवा सकता है। लोकतंत्र में एक-एक वोट की कीमत होती है इसलिए 18 वर्ष की उम्र पूरी होते ही अपना वोट अवश्य बनवाए। वोट हमारा अधिकार है और अपने अधिकार का प्रयोग करना हम सभी का परम कर्तव्य है। इस अवसर पर शपथ भी दिलाई जाएगी।