January 16, 2025

घर से लापता 12 वर्षीय मासूम को किया परिजनो के हवाले

Faridabad/Alive News : पढ़ाई को लेकर मां के डांटने पर घर से लापता हुए 12 वर्षीय नाबालिग बच्चे को पुलिस चौकी नवीन नगर ने बच्चे को परिजनो के हवाले सौंप दिया है।

पुलिस चौकी प्रभारी ने बताया कि 20 जून की सुबह 11 बजे चौकी में एक महिला जो ओम इंकलेव अगवानपुर की रहने वाली है, फरीदाबाद से सूचना प्राप्त हुई। जिस पर कार्रवाई करते हुए तुरंत एक पुलिस टीम गठित की गयी।

पुलिस कन्ट्रोल रुम से सभी थाना चौकियों में सूचना भेजी गई। फोटो सोशल मीडिया के पुलिस व्हाट्सएप ग्रुपों में डालकर बच्चे के बारे में पता किया गया। जिसके बाद पुलिस टीम ने 12 वर्षीय नाबालिक लड़के को बसन्तपुर फरीदाबाद से बरामद कर लिया।

बच्चे को पुलिस टीम चौकी में लेकर आयी और बच्चे के परिजनो को इस बारे में बताया। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार पूछताछ में बच्चे ने बताया कि पढ़ाई को लेकर मां ने उसे डांट दिया था। जिसके कारण वह घर से बिना बताए निकल गया था।