January 23, 2025

हाइटेंशन तार की चपेट में आने से झुलसे 12 वर्षीय अफरीदी की हुई मौत

Faridabad/Alive News : एंटीना लगाते समय हाइटेंशन बिजली की तार की चपेट में आने से झुलसे 12 वर्षीय अफरीदी की शुक्रवार को दिल्ली सफदरजंग अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। गौरतलब रहें, कि सेक्टर-तीन में 31 जुलाई को 42 वर्षीय केबल आपरेटर संतपाल एक घर में डिश एंटीना लगा रहा था। तभी वहां पर इस्लाम, आफताब, अफरीदी और धर्मवीर आ गए। ये छत पर डिश एंटीना को देख रहे थे। संतपाल ने एंटीना लगाने के बाद केबल को नीचे की तरफ फेंका। तभी अचानक वह तार मकान के पास से गुजर रही 11 हजार केवी की हाइटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। इससे एक जोरदार धमका हुआ और संतपाल व तीनों बच्चे झुलस गए। संतलाल, अफरीदी, आफताब को दिल्ली सफदरजंग में और धर्मवीर को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था।