Faridabad/Alive News: नगर निगम ओल्ड जॉन दो और एनआइटी जोन में आज लगभग 12 संपत्तियों को सील किया गया है इनमें ऊपर लगभग 28 लाख रुपए का टैक्स बकाया था। इसका असर भी हुआ दोपहर बाद सील की गई प्रॉपर्टी में से दो बकायादारों ने लगभग 2 लाख 15 हज़ार रुपए का टैक्स जमा करवाया ।
सीलिंग कार्यवाही के दौरान चलती हुई दुकानों ओर वर्कशॉप को सील किया गया । सीलिंग के कार्यवाही के बाद दो बकायधारक ने अपना टैक्स निगम कार्यालय में ऑनलाइन जमा कराया। नगर निगम द्वारा बकाया प्रॉपर्टी टैक्स मालिकों पर कार्यवाही को ओर तेज कर दिया है।निगम का करोड़ों रुपए का टैक्स अभी बकाया है जिसे वसूल करने के लिए सीलिंग की कार्यवाही शुरू की गई है।
निगम कमिश्नर ए मोना श्रीनिवास के आदेशों पर एडिशनल कमिश्नर स्वनिल रविन्द्र पाटिल के मार्गदर्शन में ओल जॉन की जोनल कर अधिकारी सुनीता की टीम ने सुबह से ही स्पेशल ड्राइव चलाकर सीलिंग की कार्यवाही शुरू की। जिसमें गांव अवगानपुर सहित अन्य प्रॉपर्टी को सील किया गया। निगम द्वारा यह सीलिंग कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।इसके अलावा एनआईटी जोन में जोनल कर अधिकारी सुमन ने जानकारी देते हुए बताया की बड़खल एरिया सहित 6 प्रॉपर्टी पर सीलिंग की कार्यवाही की गई ।