November 17, 2024

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर मंदिरों में जलाए जाएंगे 11000 दिए, पढ़िए खबर

Faridabad/Alive News:एनआईटी स्थित वैष्णो देवी मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया गया। इस आयोजन के दौरान मंदिर में आए श्रद्धालुओं में काफी ज्यादा उत्साह देखने को मिला। मंदिर के प्रधान जगदीश भाटिया ने बताया कि 14 तारीख से लेकर 22 तारीख तक राम पाठ व हवन का आयोजन किया गया साथ ही सुबह 8:00 से लेकर 10:00 के बीच में भगवान को भोग लगाया गया। इस अवसर पर दिल्ली से आए राज सहगल ने अपने राम भजन से श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। साथ ही श्रद्धालुओं को प्रसाद के रूप में पकौड़े ,खीर ,रसगुल्ला वितरित किया गया और उन्होंने बताया कि शाम के समय मंदिर में 11000 दिए जलाए जाएंगे।

इसके अलावा काली मंदिर के प्रधान राकेश ने राम मंदिर बनने की खुशी में बताया कि वह 500 साल के बाद राम मंदिर के बनने पर आज बेहद खुश हैं और उनका कहना है कि राम भक्तों के लिए यह किसी वरदान से कम नहीं है। मंदिर में सुबह हवन का आयोजन कर आए हुए श्रद्धालुओं को प्रसाद के रूप में खीर वितरित की गई।बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि शाम के समय 6:30 से सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जाएगा साथ ही 11000 दिए जलाए जाएंगे जो की मंदिर द्वारा वितरित किए जाएंगे।