January 28, 2025

नियमों की अवेहलना करने पर 11 व्यक्ति गिरफ्तार

Palwal/Alive News : लॉकडाउन में कोविड-19 के नियमों की अवेहलना करने पर पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्र से 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस प्रवक्ता संजय काद्यान के अनुसार कोविड-19 की दुसरी लहर बहुत ही घातक साबित हो रही है।

कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा राज्य में 7 दिनों का संपूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है और धारा-144 भी लागू है। लेकिन कुछ लोगों द्वारा अभी भी लॉकडाउन में कोविड-19 के नियमों अवहेलना की जा रही है। पुलिस ने नियमों की अवहेलना करने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई कर 11 लोगों को गिरफ्तार किया है।

होड़ल थाना पुलिस ने कोविड-19 के नियमों की अवहेलना करने पर अग्रसैन चौक निवासी हरीश कुमार को अग्रैसन चौक से और कृष्णा कालोनी निवासी विजय कुमार को बस स्टैंड़ के समीप से गिरफ्तार किया है। इसी प्रकार गऊशाला मार्किट निवासी धनसिंह को बाइक पर शराब लाते हुए राजीव चौक से काबू किया है। पुलिस ने आरोपी धनसिंह के कब्जे से 40 अद्धा देशी शराब बरामद की है।

चांदहट थाना पुलिस ने जिला गौतमबुद्ध नगर (यूपी) तकीपुर निवासी कुलदीप को बगैर मास्क के बागपुर चौक से काबू किया है। वहीं कैंप थाना पुलिस ने जवाहर नगर निवासी वीनित व कृष्ण को, कृष्णा कालोनी निवासी वैभव व आनंद और मंडी खेड़ा निवासी गौरव को रामनगर स्थित वोव होटल से काबू किया है। शहर थाना पुलिस ने मीट मार्किट (कस्बा मोहल्ला) निवासी सलीम को मीट मार्किट से काबू किया है। मुंडकटी थाना पुलिस द्वारा गांव खटेला निवासी हरबीर को गांव के ही अड्डे से काबू किया गया। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।