December 25, 2024

सेक्टर-12 टाउन पार्क में होगा 10वें अतंर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन

Faridabad/Alive News: एसडीएम फरीदाबाद शिखा अंतिल ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा 10वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 2024 के 20 जून 2024 (फुल ड्रेस रिर्हसल) तथा 21जून 2024 (मुख्य कार्यक्रम) प्रातः 06 से 07:30 बजे होने वाले कार्यक्रम का स्थान खेल परिसर-12, फरीदाबाद से बदल कर टाऊन पार्क, सेक्टर-12, फरीदाबाद कर दिया है।

एसडीएम शिखा अंतिल ने आमजन से अपील की आगामी 21 जून 2024 को सेक्टर-12 टाउन पार्क में आयोजित होने वाले “10वें अतंर्राष्ट्रीय योग दिवस‘‘ के जिला स्तरीय कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भाग ले।