January 11, 2025

10वीं CBSE : स्कूल स्तर पर ग्रेडिंग होगी बंद, स्कूल एक्टिविटी के नहीं मिलेंगे माक्र्स

Raipur/Alive News : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) 10वीं बोर्ड के रिजल्ट की स्कूल स्तर पर हो रही ग्रेडिंग में जल्द बदलाव करने जा रहा है। सीबीएसई के अधिकारियों के अनुसार अब देशभर में एक ग्रेडिंग जारी होगी। इस पर बोर्ड ने कार्य शुरू कर दिया है। माना जा रहा है कि 2018 से इसे लागू कर दिया जाएगा। इसके अलावा अब स्कूल स्तरीय एक्टिविटी पर अंक नहीं मिलेंगे।

पिछले दिनों रायपुर में सीबीएसई के अधिकारियों की हुई बैठक में ग्रेडिंग को लेकर चर्चा हुई। बैठक में बताया गया था कि प्रश्नपत्र, उत्तर पुस्तिका की कॉपी की बंडलिंग, प्रश्नपत्र की नंबरिंग का परीक्षा प्रभारी व नोडल अधिकारी ध्यान रखेंगे।
मूल्यांकन में सावधानी बरतें

कार्यशाला 10वीं में री-मॉड्यूल स्ट्रक्चर ऑफ असेसमेंट को लेकर आयोजित थी। इस दौरान प्राचार्यो को 10वीं बोर्ड परीक्षा के बदले पैटर्न, मूल्यांकन व रिजल्ट तैयार करने संबंधी जानकारी दी गई। 2018 में होने वाली 10वीं बोर्ड परीक्षा में 80 अंक की थ्योरी होगी और 20 अंक प्रोजेक्ट वर्क के लिए होंगे।