November 16, 2024

10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी, ऐसे करें डाउनलोड

New Delhi/Alive News : बिहार बोर्ड ऑफ ओपन स्कूलिंग एंड एग्जामिनेशन (BBOSE) ने 10वीं व 12वीं परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. गौरतलब है कि परीक्षा का आयोजन पिछले साल दिसंबर में किया गया था. परीक्षा में शामिल हो चुके छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं. ध्यान हो कि इस परीक्षा में पिछले साल लाखों की संख्या में छात्रों ने हिस्सा लिया था.

ऐसे देखें परिणाम- छात्र परिणाम देखने के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bbose.org पर लॉग इन कर सकते हैं. वेबसाइट पर लॉग इन करने के बाद आपको वहां रिजल्ट का लिंक दिखेगा. इस लिंक पर क्लिक करते ही आपसे आपका रोल नंबर व अन्य जानकारी मांगी जाएगी.

आपके द्वारा यह जानकारी साझा करते ही आपके सामने आपका परीक्षा परिणाम खुल जाएगा. आप चाहें तो आप अपने परिणाम की सॉफ्ट कॉपी को डाउनलोड भी कर सकते हैं.