January 19, 2025

108 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ एवं सत्संग 5 नवम्बर को

Faridabad/Alive News : ग्राम सुधार सेवा समिति तिलपत के तत्वावधान में श्री राधा बल्लभ ठाकुर जी सेवा समिति, तिलपत द्वारा दूसरी बार 108 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ एवं सत्संग मार्गशीर्ष कृष्ण प्रतिपदा संवत 2074 तदानुसार 5 नवम्बर को आयोजित किया जायेगा।

यह जानकारी कार्यक्रम के संयोजक ओम मुनि वानप्रस्थी एवं सह संयोजक बुद्धराम शास्त्री ने दी। ओम मुनि वानप्रस्थी एवं बुद्धराम शास्त्री ने बताया कि इस महायज्ञ का आयोजन बाबा सूरदास समाधि स्थल के पास खेल मैदान तिलपत में आयोजित किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि इस महायज्ञ में यज्ञ ब्रह्म स्वामी चित्तेश्वरा नन्द जी सरस्वती, पुरोहित प. बुधराम शर्मा धर्माचार्या, तिलपत, मंत्र पाठी गुरूकुल गौतम नगर, मंझावली के ब्रह्मवासी होंगे।

शास्त्री ने बताया कि महायज्ञ के उपरांत विशाल ऋषि लंगर का भी आयोजन किया जा रहा है।