January 23, 2025

आईसीएसई बोर्ड में जीवा स्कूल का परीक्षा परिणाम रहा शत प्रतिशत

Faridabad/Alive News : सेक्टर-21बी स्थित जीवा पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने आईसीएसई बोर्ड की कक्षा दसवीं और बारहवीं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। जीवा पब्लिक स्कूल फरीदाबाद का आईसीएसई बोर्ड का सर्वश्रेष्ठ स्कूल है जो शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण स्थान रखता है।

स्कूल के सभी बोर्ड छात्रों ने उत्कृष्ट अंक प्राप्त कर जिले में जीवा पब्लिक स्कूल का नाम रोशन किया है। छात्रों के अथक प्रयास और साल भर की मेहनत का फल आज रविवार को बोर्ड द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम में देखने को मिला है। यही वह समय होता है जब वह छात्रों के भविष्य का निर्माण होता है।

स्कूल की प्रधानाचार्य अपर्णा शर्मा ने बताया कि दसवीं कक्षा में कुल 108 बच्चे ने और बारहवीं कक्षा में कुल 60 बच्चों ने बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण की। दसवीं में विज्ञान संकाय में टॉपर रहे छात्रा यलीना 96.6 प्रतिशत अंक, अक्षिता 95.5, हर्षित 94.3, वाणिज्य संकाय में राधिका 92.3, बाहरवीं में विज्ञान संकाय में टॉपर रहे निश्चय कथुरिया 93.2 व आकांक्षा चौधरी 91.2, वाणिज्य संकाय में स्नेहा मनवानी 84 अंक।

दसवीं कक्षा में इन विद्यार्थियों के रहे सर्वश्रेष्ठ अंक
अंग्रेजी विषय में यलीना व अक्षिता-93, तनुश्री व दृष्टि-92, सौम्या-91, लतीषा-90 और गणित में यलीना-98, अवन्तिका, दक्ष व हर्षित पंत-96, यश-95, कुनाल, अक्षिता व मुस्कान-94, लावण्या, आयुष गुप्ता व अनिरूद्ध-93, ऋतुराज, शाश्वत व वैभव-92, तनुश्री, रौनित व वास्वी-91, इषा-90 पर रही। इसके अलावा हिन्दी में यलीना, अवन्तिका, मुस्कान-99, प्रिषा, अक्षिता , हर्षित पंत-98, दृष्टि पांडे, वास्वी, वैभव दीक्षित, यश, हिमांशु -97, गुनिका, दृष्टि शर्मा-96, सौम्या, हर्षिता पाल-95, तनुश्री, ईशा, कुनाल, आयुष, राधिका-94, शाश्वत, प्राप्ति सिंह, प्रियंका नेगी-93, जानवी, लावण्या, प्रियंका मनवानी-92, प्राप्ति चंदीला व लतीषा-90 अंक प्राप्त किये। वही इतिहास विषय में यश व हिमांषी-98, हर्षित, शाश्वत व अक्षिता-96, वास्वी-95, लावण्या, अवन्तिका व दृष्टि-94, यलीना-93, वैभव-92, ईशा-91, राधिका-90 अंक और भूगोल विषय में यलीना-97, यश व वैभव-96, मुस्कान, हर्षित व दक्ष-95, हिमांषी व अक्षिता-94, अवन्तिका, प्रिषा, लतीषा, लावण्या-93, जानवी-91, वास्वी-90 अंक तथा फिजिक्स में यलीना-94, हर्षित पंत-92, वैभव, अवंतिका व मुस्कान-90 अंक प्राप्त किये। इसके अलावा केमिस्ट्री में यलीना-95, अक्षिता-92, आयुष, दक्ष, मुस्कान-91, वास्वी-90 और जीव विज्ञान में हिमांशी भाटिया-100, मुस्कान यादव-99, यलीना व यश अग्रवाल-98, दक्ष, हर्षित, वास्वी व अक्षिता-97, अवंतिका-96, लावण्या, वैभव, दृष्टि शर्मा-95, आयुष गुप्ता, शाश्वत व प्राप्ति सिंह-92, कुनाल-91, जानवी-90 अंक तथा कमर्सियल स्टडीज् में अंकित व राधिका-98, भाव्या-94, पार्थ-93, हर्षी व नियती-92, रिया-90 अंक लिये। वही इकॉनामिक्स में राधिका सैनी व अंकित मेहतो-97, भाव्या सिंह-95, अंश-94, वैभव-93 अंक और शारीरिक शिक्षा में लतीषा व मुस्कान-99, प्रिशा व भाव्या-97, सुमित व वैभव-96, अंकित व राघव-95, दृष्टि, कनिष्का व हरमिलन-93, प्रियंका, प्राची व पार्थ-92, राधिका व सार्थक-91, निखिल-90 अंक लिये। इसके अलावा कम्प्यूटर ऐपलिकेशन में अक्षिता-100, यलीना, हर्षित पंत, हिमांषी व दक्ष-99, अवन्तिका, वैभव, वास्वी व आयुष-98, प्रप्ति-97, प्रथम व यश-96, अनिरूद्ध-95, लावण्या-94, शिवराज, ऋितुराज, भूमिका-93, हर्षिता, गुणिका व रवनीत-92, ईशा-91अंक और आर्टस विषय में प्राप्ति-97, दृष्टि-95, हिमांशू व भूमिका-93, दिशा व आर्यन-92, यश-91 अंक लेकर स्कूल और अपने अभिभावकों का नाम रोशन किया है।

बारहवीं कक्षा में इन विद्यार्थियों के रहे सर्वश्रेष्ठ अंक
अंग्रेजी विषय में आकांक्षा चौधरी-95, निश्चय कथुरिया-93, संजना राना-90 अंक और गणित में आकांक्षा चौधरी-93, निश्चय कथुरिया-93, सुप्रिया-91 अंक तथा जीव विज्ञान विषय में संजना राना-90 अंक प्राप्त किये। इसके अलावा अकांउटेंसी में छात्रा स्नेहा मनवानी-90 अंक लेकर अव्वल रही। वही शारीरिक शिक्षा में संजना राना, यश व पारूल-95, यश कुमार व स्नेहा मनवानी-94, लक्की, गगन, सानिया खान, अनमोल, समृद्धि व अंषिका-93, वैभव, सुप्रिया-92, दिवाकर-91, सुरभी, देवेश-90अंक लिये तथा कम्प्यूटर साइंस में निश्चय कथुरिया-98, आकांक्षा चौधरी, दिशा-91 अंक लेकर स्कूल का नाम पूरे फरीदाबाद में रोशन किया है।

इस अवसर स्कूल के अध्यक्ष ऋषिपाल चौहान, उपाध्यक्षा चन्द्रलता चौहान, एकेडमिक एंड एक्सिलेंस हेड मुक्ता सचदेवा एवं प्रधानाचार्य अपर्णा शर्मा ने सभी छात्रों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।