May 2, 2024

शिक्षा भारती स्कूल का बोर्ड की परीक्षा में शत प्रतिशत परिणाम

Faridabad/Alive News : हरियाणा बोर्ड द्वारा घोषित दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में डबुआ कॉलोनी स्थित शिक्षा भारती पब्लिक स्कूल ने शत प्रतिशत परिणाम रहा है। स्कूल के छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रीति और रवि ने 9.80 GPA प्राप्त कर स्कूल में प्रथम स्थान, सादिल ने 9.20 GPA तथा मीनू ने 8.80 GPA प्राप्त कर क्रमशःओ दूसरा व तीसरा स्थान हासिल कर न केवल स्कूल का नाम रोशन किया, बल्कि अपने माता पिता का सर भी समाज मे ऊँचा कर दिखाया है।

इनके अलावा बिट्टू और चमन हुसैन ने 8.40 GPA तथा रुचि ने 8.00 GPA प्राप्त कर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रो में अपना नाम शामिल करने का गौरव प्राप्त किया है। विद्यार्थीओ ने विषयवार अधिकतम अंको में गणित में 96, साइंस में 94, म्यूजिक में 95, इंग्लिश में 88, समाजिक में 89 और हिंदी में 89 अंक प्राप्त किये। स्कूल की डायरेक्टर व प्रिंसिपल सुशील गेरा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रिंसिपल अरुणा गेरा तथा उनकी पूरी टीम की भूरी भूरी प्रशंसा की तथा विद्यार्थीओ और उनके अभिभावकों को ढेरो बधाई दी, आपने कहा कि अभिभावकों ने उनमे तथा उनके स्टाफ में जो विशवास दिखाया है आज एक बार फिर उस विश्वास की जीत हुई हैं।