Faridabad/Alive News : धीरज नगर स्थित मानव संस्कार पब्लिक स्कूल में रविवार को 15 से 18 वर्ष के किशोरों के लिए कोरोना वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने बढ़- चढ़ कर भाग लिया और करीब 100 बच्चों ने वैक्सीनेशन की पहली डोज ली।
दरअसल, प्रदेश में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए केंद्र सरकार ने 15 से 18 वर्ष के बच्चों के लिए स्कूलों में ही टीकाकरण शिविर लगाने के आदेश दिए हैं। जिसके बाद बच्चों के टीकाकरण के लिए जीवन नगर पार्ट-2 स्थित एलपीस कांन्वेंट स्कूल में टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य विभाग से आई टीम ने लगभग 100 बच्चों का टीकाकरण किया।
मानव संस्कार पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल रमा कौल ने बच्चों व अभिभावकों को वैक्सीनेशन लगवाने के लिए जागरुक किया। इस मौके पर स्कूल के चेयरमैन योगेश शर्मा भी मौजूद रहे।उन्होंने कहा कि वह सभी अभिभावकों से अपील करते हैं
कि वे अपने बच्चों को वैक्सीन जरूर लगवाएं, ताकि सब मिलकर कोरोना को हरा सकें। विद्यालय में ही
वैक्सीनेशन के लिए पंजीकरण कराया गया। बच्चों ने शिविर में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।