January 22, 2025

डी.सी मॉडल स्कूल के 10 विद्यार्थी 10 सीजीपीए

Faridabad/Alive News : सेक्टर-9 स्थित डीसी मॉडल स्कूल के बच्चों ने सफलता का नया इतिहास लिखा। विधालय के 10 बच्चे ने 10 सीजीपीए हासिल कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। शेष अन्य बच्चों ने 7 सीजीपीए से लेकर 9 सीजीपीए तक अंक हासिल की है। परीक्षा परिणाम को देखकर बच्चों में आशा और उत्साह का संचार हुआ। विषयवार 50 प्रतिशत से अधिक बच्चों ने 10 सीजीपीए हासिल किए है।

10 सीजीपीए प्राप्त बच्चों में प्रियांशी, कुनिका गर्ग, अंश राज, वाणी भल्ला, वंशज भल्ला, सागर चंदीला, खुशाल राजपूत, अभिषेक, दृष्टि सिंगला तथा देवयानी ने शत-प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय तथा अपने अभिभावकों का मान बढ़ाया है।

विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ. ज्योति गुप्ता तथा संचालक पवन गुप्ता ने स्कूल के अध्यापकों तथा अभिभावकों को बधाई दी तथा विद्यार्थियों को भावी जीवन के लिए शुभकामनाएं दी।