May 11, 2025

10 पुलिस कर्मी हुए सेवानिवृत्त, कमिश्नर विकास अरोड़ा ने खास अंदाज में किया विदा

Faridabad/Alive News : पुलिस विभाग में अपनी सेवाएं पूरी करने के पश्चात आज 10 पुलिसकर्मी सेवानिवृत्त हो गए। सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों में इंस्पेक्टर सोहनपाल, मदन गोपाल व चेतराम तथा सबइंस्पेक्टर भोलाराम, नगेंद्र कुमार, चंद्रपाल, बिशन सिंह व राकेश कुमार तथा हवलदार सुरेश कुमार व सत्यनारायण का नाम शामिल है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिसकर्मियों की सेवानिवृत्ति पर पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा ने बधाई देते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी और आयुक्त कार्यालय सेक्टर 21C में विदाई समारोह का आयोजन किया। जिसमें पुलिस आयुक्त के साथ डीसीपी मुख्यालय नीतीश कुमार अग्रवाल तथा सहित अन्य पुलिसकर्मी भी शामिल थे। पुलिस आयुक्त ने पुलिसकर्मियों द्वारा पुलिस विभाग में दी गई सेवाओं के लिए उनकी प्रशंसा करते हुए कहा कि इन पुलिसकर्मियों ने पुलिस के विभिन्न विभागों में अपनी सेवाएं दी हैं और समाज के श्रेष्ठ व्यक्तियों में इनका भी नाम शामिल है।