January 19, 2025

इंडियन टीम से 10 नंबर की जर्सी को किया रिटायर

Alive News : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने ‘अनाधिकारिक’ तौर पर अंतरराष्ट्रीय मैचों से 10 नंबर की जर्सी को रिटायर करने का फ़ैसला किया है.

पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर 10 नंबर की जर्सी को अपने अंतरराष्ट्रीय वनडे और टी-20 मैचों में पहना करते थे.

अंग्रेज़ी अख़बार द इंडियन एक्सप्रेस ने कहा है कि इंडिया-ए और दूसरे लिस्ट-ए मैचों में इस नंबर की जर्सी पहनी जा सकेगी.

गौरतलब है कि तेज़ गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने श्रीलंका के ख़िलाफ अपने पदार्पण मैच में दस नंबर की जर्सी पहनी थी जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया