December 26, 2024

10 लाख से इन्टरलॉकिंग टाईल्स गली के निर्माण कार्य का किया शुभारम्भ

 Palwal/Alive News :  मुख्यमंत्री के राजनैतिक सचिव दीपक मंगला ने नई बस्ती सरलागढ़ व रोनीजा में 10-10 लाख रूपये की लागत से इन्टरलॉकिंग टाईल्स से निर्मित की जाने वाली गलियों व नालियों के निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया। राजनैतिक सचिव ने रोनीजा में ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए दीपक मंगला ने कहा कि क्षेत्र का योजनाबद्ध तरीके से बिना किसी भेदभाव के समग्र विकास किया जा रहा है। इस अवसर उन्होंने ग्रामीणों द्वारा रखी गई बिजली-पानी, शमशान घाट की चारदीवारी, गंदे पानी की निकासी आदि समस्याओ का शीघ्र समाधान करवाने का आश्वन दिया।6
कार्यक्रम में नगर परिषद पार्षद मंगल सिंह,किशन सिंह,देवदत्त शर्मा, मोहित गोयल,कर्मवीर दलाल व विनोद कुमार, निगरानी समिति के चेयरमैन मुकेश सिंगल, एडवोकेट अविनाश शर्मा, विजय पोसवाल,पवन अग्रवाल,प्रवीण ग्रोवर, शिवओम व नगर परिषद के कनिष्ठ अभियंता ओमप्रकाश सहित ग्रामीण लोग मौजूद थे।

उक्त कार्यक्रमों से पूर्व मुख्यमंत्री के राजनैतिक सचिव दीपक मंगला ने पलवल में ओल्ड जी.टी. रोड़ पर समाचार-पत्रों (दैनिक ट्रिब्यून, हरिभूमि, राष्ट्रीय धारा, दैनिक स्वतंत्र विश्वमानव )के कार्यालय का शुभारम्भ किया।