New Delhi/Alive News : देश में कोरोना संक्रमण दर में तेजी से कमी आनी शुरू हो गयी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 1.65 लाख मामले सामने आये है, जबकि 3460 मरीजों की जान गई। कोरोना के दैनिक मामलों में भले ही गिरावट हो लेकिन मौत का आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं दिल्ली सरकार ने अभी सात जून तक लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी है लेकिन कंस्ट्रक्शन और फैक्ट्रिरियों में लोगों के काम करने को अनुमति मिल गई है। बता दें कि देश में कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक तीन लाख से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मिली जानकारी का मुताबिक पिछले 46 दिन में आज कोरोना वायरस के सबसे कम नए मामले आए हैं। आज देश में लगातार 17 वें दिन कोरोना वायरस के नए मामलों से ज्यादा रिकवरी हुई हैं।