November 19, 2024

देश में बीते 24 घंटो में 1.32 लाख मामले, 2713 ने गंवाई जान

New Delhi/Alive News : देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर चल रही है और अब दूसरी लहर कमजोर पड़ने के साथ दैनिक मामलों में हल्की गिरावट दर्ज की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार गुरुवार के मुकाबले शुक्रवार को कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में हल्की गिरावट दर्ज की गई। बीते 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 1.32 लाख मामले सामने आए। 

कुल मृतकों की संख्या 3.40 लाख के पार
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस के 1.32 लाख से ज्यादा दैनिक मामले दर्ज किए गए। जबकि इसी दौरान 2713 मरीजों की मौत हो गई। देश में अब तक कोरोना वायरस के कुल 2,85,74,350 संक्रमित मामले दर्ज किए जा चुके हैं। वहीं मृतकों की संख्या 3,40,702 हो गई है।