November 19, 2024

बिहार के 1.12 लाख अभियार्थियों ने पास की सीईटी बीएड की परीक्षा, विद्यार्थी इस तरह देख सकते है अपना परीक्षा परिणाम

Bihar/Alive News : बिहार कॉमन एंट्रेंस टेस्ट, बिहार सीईटी बीएड रिजल्ट 2021 आयोजन संस्थान, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय द्वारा घोषित कर दिया गया है। 13 अगस्त को आयोजित की गई बिहार सीईटी बीएड 2021 परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट bihar-cetbed-lnmu.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं ।

मिली जानकारी के अनुसार काउंसलिंग के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 1 सितंबर, 2021 से शुरू होगी और 12 सितंबर, 2021 को समाप्त होगी। परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। बता दें, कि इस परीक्षा के लिए कुल 1,36,772 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था, जिसमें से 1,17,968 परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे। वहीं कुल 1,12,146 अभ्यर्थियों ने यह परीक्षा पास की है।

बिहार सीईटी बीएड परीक्षा के लिए क्वालीफाई करने वाले कुल अभ्यर्थियों में से 47,757 महिलाएं हैं, और 64,383 पुरुष हैं। बिहार सीईटी बीएड परिणाम 2021 की जांच करने और रैंक कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को नीचे दिए गए चरणों से गुजरना होगा।

वहीं बीएड 2021 के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा की आधिकारिक वेबसाइट bihar-cetbed-lnmu.in पर जाएं। होमपेज पर उपलब्ध लिंक ‘बीएड 2021 के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा का परिणाम’ पर क्लिक करें। लॉग इन करने के लिए एक पॉप-अप विंडो पर रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें। बिहार सीईटी बीएड परिणाम 2021 की जांच करें और डाउनलोड करें। परिणाम का एक प्रिंट लें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसे सुरक्षित रखें।

इसके अलावा बिहार सीईटी बीएड रिजल्ट 2021 के अनुसार बीएड रेगुलर कोर्स के लिए 1,11,981 और बीएड शिक्षा शास्त्री के लिए 165 उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की है। जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार चयनित उम्मीदवारों को काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने के लिए खुद को पंजीकृत करना होगा।