January 22, 2025

हॉलीवुड एक्टर की बेटी ने की इंडियन योग गुरु से शादी, डेनमार्क में हुआ था प्यार

नासिक(महाराष्ट्र). कहते हैं कि प्यार न देशों की सीमा देखता है और न ही कोई बंधन। ताजा मामला महाराष्ट्र के मनमाड में सामने आया है। यहां रहने वाले योग गुरु राहुल एलिंजे और हॉलीवुड एक्टर पिले पीटरसन की बेटी सिसिलिया पीटरसन के बीच कुछ साल पहले प्यार हुआ और अब दोनों ने शादी रचाई है।
स्टूडेंट बन गई योग क्लास
– राहुल और सिसिलिया पहली बार डेनमार्क के आरहुस सिटी में मिले।
– दोनों यहां एक ही योग क्लास में आया करते थे।
– कुछ महिनों बाद राहुल ने खुद की योग क्लासेस शुरू की, जहां सिसिलिया स्टूडेंट बनकर ट्रेनिंग लेने लगी।
– समय के साथ दोस्ती प्यार में बदली और दोनों ने शादी करने का फैसला किया।
– सिसिलिया प्रोफेशनल फुटबॉल प्लेयर भी रह चुकी हैं।
बौद्ध धर्म के अनुसार रचाई शादी
– शादी के लिए राहुल और सिसिलिया टिपिकल महाराष्ट्रीयन दूल्हा- दुल्हन की तरह तैयार हुए।
– दोनों ने 6 धम्म गुरुओं के सामने बौद्ध धर्म के अनुसार शादी की।
– डेनमार्क से सिसिलिया के माता-पिता, भाई और फ्रेंड शादी में शामिल होने आए थे।
– वहीं, राहुल के परिवार और गांव के सैकड़ों लोग शादी में मौजूद थे।