January 22, 2025

‘हेट स्टोरी 3’ के ट्रेलर ने तोड़ी बोल्डनेस की सारी हदें

hate-story-3-postersनई दिल्ली : मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘हेट स्टोरी 3’ का ट्रेलर लॉन्च हो गया है. 2 मिनट 42 सेकेंड के इस ट्रेलर में जबरदस्त बोल्ड सीन फिल्माये गए हैं. कहा जाए तो ट्रेलर में बोल्ड सीन के अलावा कुछ भी नहीं है. अभी इस ट्रेलर को रिलीज हुए दो दिन ही हुए है और इसे 50 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

इस फिल्म में अभिनेत्री डेजी शाह, जरीन खान, शरमन जोशी और करन सिंह ग्रोवर मुख्य भूमिका में हैं. जरीन खान और डेज़ी शाह ने यहां बोल्डनेस की सारी हदें तोड़ दी हैं. आपको बता दें कि डेज़ी शाह और जरीन खान को बॉलीवुड में लॉन्च करने वाले सुपरस्टार सलमान खान हैं.

वैसे करन सिंह ग्रोवर को आपने बिपाशा के साथ ‘अलोन’ में बोल्ड सीन करते हुए देखा होगा लेकिन यहां इसबार वो पिछली फिल्म से बहुत आगे निकल आए हैं. करन के अलावा शरमन जोशी भी इंटिमेट सीन करते हुए नज़र आ रहे हैं.

पूरा ट्रेलर देखने के बाद आप सोचेंगे की बोल्ड सीन के अलावा इसमें था क्या? ज़रीन की बोल्डनेस देख एक पल के लिए आप हैरान भी हो सकते हैं क्यों कि उनका ऐसा अवतार आपने उनका कभी नहीं देखा होगा!

कुल मिलाकर बोल्ड सब्जेक्ट पर बनी ‘हेट स्टोरी’ और ‘हेट स्टोरी 2’ से भी ज्यादा बोल्ड होगी ‘हेट स्टोरी 3.’