December 23, 2024

हर व्यक्ति लगाए जीवन में एक पौधा : नगेन्द्र भड़ाना

Alive News Photo : पौधारोपण अभियान का शुभारम्भ करते एनआईटी विधायक नगेन्द्र भड़ाना
Alive News Photo : पौधारोपण अभियान का शुभारम्भ करते एनआईटी विधायक नगेन्द्र भड़ाना

फरीदाबाद : पेड़-पौधों का हमारे जीवन में बहुत महत्व है। पेड़ों से जहां हमें जीवन दायिनी प्राण वायु आक्सीजन मिलती है, वहीं इनसे हमें जीवन रक्षक औषधि सहित अनेक लाभ दायक चीजे प्राप्त होती है।

इसलिए हर व्यक्ति को अपने जीवन में एक पौधा जरूर लगाना चाहिए। उक्त विचार एनआईटी विधानसभा के विधायक नगेन्द्र भड़ाना ने जवाहर कालोनी वार्ड न.-5 में गौंछी ड्रैन के साथ में पौधारोपण अभियान शुभारम्भ करते समय कहे।

इस अवसर पर राजेन्द्र जैन, तरूण शर्मा, सुमित गुप्ता, पृथ्वीराज, महेश कुमार, राजू शर्मा, मोहित, नरेन्द्र सिंगला, स. कमलजीत सिंह, पूर्व पार्षद गजेन्द्र पाल, नरेन्द्र गेरा, पंकज बहल, अशोक शर्मा व अमित दत्ता सहित अनेक लोग मौजूद थे।