January 23, 2025

स्वच्छता एवं स्वाश्थ्य एक-दुसरे के पूरक : पत्रकार बिकास के.शर्मा

ग्लोबल हैण्ड वाशिंग डे के अवसर पर कटनी जिले के विजयराघवगढ़ ब्लाक के जटवारा गाँव की प्राथमिक शाला में डिबेट ट्रस्ट संस्था के संभागीय समंव्ययक पत्रकार बिकास के शर्मा ने स्कूली बच्चों को हाथ धुलाई के फायदे के बारे में बताया
ग्लोबल हैण्ड वाशिंग डे के अवसर पर कटनी जिले के विजयराघवगढ़ ब्लाक के जटवारा गाँव की प्राथमिक शाला में डिबेट ट्रस्ट संस्था के संभागीय समंव्ययक पत्रकार बिकास के शर्मा ने स्कूली बच्चों को हाथ धुलाई के फायदे के बारे में बताया

जबलपुर : ग्लोबल हैण्ड वाशिंग डे के अवसर पर कटनी जिले के विजयराघवगढ़ ब्लाक के जटवारा गाँव की प्राथमिक शाला में डिबेट ट्रस्ट संस्था के संभागीय समंव्ययक बिकास के शर्मा ने स्कूली बच्चों को हाथ धुलाई के फायदे के बारे में बताया, एवं उनको खाने से पहले एवं शौच के बाद साबुन से अच्छी तरह हाथ धोने को लेकर जागरूक किया.

शर्मा ने स्वच्छता एवं स्वाश्थ्य को एक दुसरे का पूरक बताते हुए कहा कि स्वच्छता से ही स्वाश्थ्य शरीर एवं समाज होगा एवं सभी बच्चों को चाहिए कि वे स्कुल में मिलने वाले दोपहर भोजन के पूर्व अच्छी तरह से हाथ-पैर धोकर ही ही भोजन ग्रहण करें. कृमि की बिमारी के बारे में उन्होंने जागरूक करते हुए बताया कि समाज में खासकर गाँव में यह भ्रम होता ही कि शक्कर के खाने से एवं मीठी चीज खाने से ही बच्चों को कृमि होती है जबकि सच्चाई यह है कि कृमि के कीटाणु हमारे पेट में गंदगी के प्रवेश से होते हैं.

इस अवसर पर सामुदायिक स्वाश्थ्य केद्र विजयराघवगढ़ के ब्लॉक प्रोग्राम मेनेजर (बीपीएम) अजय वर्मा ने भी बच्चों को स्वच्छता सम्बन्धी जानकारी दी साथ ही विद्यालय के प्राचार्य को बच्चों को समय- समय पर स्वाश्थ्य सम्बन्धी जानकारी देने का आग्रह किया. इस अवसर में स्कुल प्राचार्य, शिक्षक एवं सभी बच्चे मौजूद थे.