November 8, 2024

स्मार्ट सिटी के नाम पर लीपा पोती कर रही सरकार : मुकेश शर्मा

फरीदाबाद : फरीदाबाद को स्मार्टसिटी बनाए जाने का स्वागत करने वाले लोग अब स्मार्ट सिटी की स्टाईल को लेकर सरकार के खिलाफ लामबंद होने लगे हैं। इनका आरोप है कि प्रशासन फरीदाबाद को स्मार्टसिटी बनाने के नाम पर क्षेत्र को टुकडों में बांटने का काम कर रहा है। फरीदाबाद नगर निगम के निवर्तमान वरिष्ठ उपमहापौर मुकेश शर्मा व उपमहापौर राजेन्द्र भामला ने आरोप लगाया है कि सरकार फरीदाबाद में उन क्षेत्रों को स्मार्ट करने का नाटक करने जा रही है कि जो कि पहले से ही सुविधायुक्त हैं। उन्होंने आश्चर्य व्यक्त किया कि सरकार को स्मार्टसिटी के रुप में स्लम क्षेत्र या फिर कच्ची कालोनियों नहीं दिखाई दीं, जिनको वास्तव में विकसित किया जाना चाहिए। प्रैस को जारी रिपोर्ट में उन्होंने कहा कि आज सरकार स्मार्टसिटी के नाम पर मात्र लीपापोती कर रही है। उनका कहना है कि आज सरकार सेक्टर-21 जैसे पॉस क्षेत्र को स्मार्टसिटी बनाने का प्रोजेक्ट निगम से मंगा कर छूठी वाहवाही लूट रही है। निवर्तमान वरिष्ठ उपमहापौर मुके श शर्मा व उपमहापौर राजेन्द्र ने कहा कि आज एक तरफ पूरे शहर में गंदगी के ढेर लगे हैं, कालोनियों में से पानी निकासी तक की व्यवस्था नहीं हैं, सीवर का पानी सडकों पर बह रहा है, आवारा पशुओं से आम नागरिक सुरक्षित नहीं है, ऐसे में सरकार एक क्षेत्र विशेष को सुविधा देकर खुद को श्रेष्ठ घोषित करने में लगी है सत्ताधारी नेताओं को यह सोचना चाहिए कि जो वोट एक सेक्टर के रहने वाले ने उनको दिया है वैसा ही वोट एक गरीब झुज्गी व कालोनी में रहने वालों ने भी दिया है फिर उनके साथ सरकार अन्याय क्यों कर रही है यह जबाव सत्ताधारी नेताओं को देना पडेगा।