स्पोर्ट्स एंकर एरिन एंड्रयूज साल 2008 में नैशविल के मैरियट होटल में रुकी हुई थी। उस दौरान उनकी न्यूड क्लिप बना ली गई, जिसे बाद में इंटरनेट पर डाल दिया गया और वह क्लिप वायरल हो गई। जिसके बाद एंड्रयूज ने होटल के खिलाफ 75 मिलियन डॉलर का केस दायर कर दिया। सोमवार को केस की टेनेसी कोर्ट में सुनवाई थी। सुनवाई के दौरान एंड्रयूज ने कहा कि वह बचपन से ही स्पोर्ट्स एंकर बनना चाहती थी, लेकिन अब होटल स्कैंडल गर्ल बन कर रह गई हैँ। एंड्रयूज उस वक्त ईएसपीएन के लिए काम कर रही थीं।
एंड्रयूज ने कोर्ट में कहा कि घटना को इतना वक्त बीत जाने के बाद भी वह उसे नहीं भूल पाई है। यह घटना मेरे साथ रोज उस वक्त घटती है, जब मुझे कोई ट्वीट करता है, अखबार में मेरी घटना पर टिप्पणी की जाती है या फिर कोई मेरी वीडियो फुटेज से तस्वीरें निकालकर भेजता है। वीडियो मिसैल डेवि़ड बैरेट नाम के एक युवक ने बनाई थी। एसोसिएट प्रेस के मुताबिक बैरेट ने एंड्रयूज को इसलिए निशाना बनाया क्योंकि उस वक्त वे पोपुलर थीं और याहू पर ट्रेंडिंग कर रही थीं। बैरेट ने नैशविल तक एंड्रयूज का पीछा किया, वह उनके पीछे-पीछे दो अन्य शहरों में भी गया था। हर जगह वह होटल में कॉल करके पूछता था कि एंड्रयूज कहां रुकी हुई है और उसके बाद उनके बगल वाला रूम अपने लिए बुक कराता था।
जिसके बाद वह दीवार में छेद करता था, ताकि वह एंड्रयूज की फिल्म बना सके। जब उसे यह पता लगता था कि एंड्रयूज नहा रही है तो वह उस छेद में अपना मोबाइल फोन लगा देता था और एंड्रयूज की न्यूज क्लिप बनाता था। सोमवार को कोर्ट में एंड्रयूज ने कहा कि जब सात साल पहले उसकी दोस्त ने उसे इस क्लिप के बारे में बताया तो वह हैरान थी। उसने तुरंत लैपटॉप खोला और वह वीडियो देखी।
उस वीडियो को एंड्रयूज दो ही सैंकड तक देख पाईं, उसके बाद वह हक्का-बक्का रह गई। वह नहीं समझ पा रही थी कि ये क्या और कैसे हुआ। बैरेट ने कोर्ट में कहा था कि उसने टीएमजेड वेबसाइट को यह क्लिप बेचने की कोशिश की थी, लेकिन वेबसाइट ने खरीदने से मना कर दिया। जिसके बाद उसने क्लिप को इंटरनेट पर अपलोड कर दिया और यह क्लिप वायरल हो गई। एंड्रयूज ने बैरेट, जिस होटल में वे रुकी हुई थी वहां के मैनेजर और मालिक के खिलाफ केस दर्ज कराया है। एंड्रयूज ने होटल पर लापरवाही का आरोप लगाया है।