December 27, 2024

सैक्टर-87 में खुला एसआरएस वैल्यू बाजार का नया स्टोर

फरीदाबाद : एसआरएस समूह अपनी रिटेल चैन एसआरएस वैल्यू बाजार का नया स्टोर फरीदाबाद सैक्टर-87 में शुरू करने जा रहा है, सुबह 11 बजे इस स्टोर का विधिवत उद्घाटन किया जाएगा। वैल्यू बाजार स्टोर में ग्राहकों को खाद्य और राशन, होम केयर, सौंदर्य प्रसाधन सामग्री, पर्सनल केयर, क्रॉकरी, घरेलू उपकरण, ऐसेसरीज और अन्य सामान उपलब्ध होगा जिससे ग्राहकों की पसंद की ज्यादातर चीजें उनको एक ही छत के नीचे मिल जाएंगी।

एसआरएस लिमिटेड के प्रबंध निदेशक सुनील जिंदल ने कहा फरीदाबाद में नया वैल्यू बाजार स्टोर खोलकर और एक अन्य लक्ष्य हासिल कर बहुत अच्छा लग रहा है। मैं हर उस व्यक्ति के प्रति आभारी हूं जो लगातार हमें अलग-अलग रणनीति के साथ स्वीकार कर रहा है।

मैं हमारे कर्मचारियों को धन्यवाद देना चाहता हूं क्योंकि हम उनके कठिन परिश्रम और समर्पण से ही इस मुकाम पर हैं। एसआरएस वैल्यू बाजार समूह की रिटेल इकाई है जो एफएमसीजी उत्पादों का कारोबार करती है। इस कारोबारी समूह की अगुवाई स्वनिर्मित उद्यमी डॉ. अनिल जिंदल कर रहे हैं।