January 22, 2025

सेक्टर 14 फरीदाबाद में आयोजित जनसभाओं को संबोधित हुए विपुल गोयल

Faridabad/Alive News :  उद्योग मंत्री विपुल गोयल और मनमोहन गर्ग ने अजरोंदा के जाट चौपाल और सेक्टर 14 फरीदाबाद में आयोजित जनसभाओं को संबोधित किया | एक बार फिर गोयल ने जनता को बीजेपी द्वारा किये गए विकास कार्यों के बारे में बताया और बीजेपी द्वारा नगर निगम चुनाव में किये गए वादे भी बताये | उन्होंने दोहराया कि बीजेपी के सभी नेता व कार्यकर्ता जनता की सेवा को अपना धर्म मानते हैं | उनके साथ फरीदाबाद के कई जाने माने उद्योगपति भी उपस्थित रहे |

भोजपुरी सुपरस्टार एवं भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने वार्ड 13 से भाजपा प्रत्याशी सुमन भारती और वार्ड 32 से भाजपा प्रत्याशी मनमोहन गर्ग के लिए लोगों से वोट की अपील की। इस मौके पर हरियाणा के केबिनेट मंत्री विपुल गोयल, भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा, युवा भाजपा नेता अमन गोयल सहित अनेक भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

17

गोयल ने वार्ड 29 के बीजेपी उम्मीदवार राव मुनेश के लिए पुरानी चूंगी (ओल्ड फरीदाबाद) और वार्ड ३० के उम्मीदवार सुभाष अहूजा के लिए सैनी मोहल्ले में जनता को संबोधित करते हुए कमल को वोट देने की अपील की | वार्ड नंबर 30 बीजेपी उम्मीदवार सुभाष आहूजा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सैनी समाज के लोगों ने उद्योग मंत्री विपुल गोयल का जोरदार स्वागत किया |

इस मौके पर केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुजर का भी सैनी समाज के लोगो ने फूल मालाओं से किया स्वागत | सैनी समाज के लोगो के साथ मौके पर बीजेपी नेता राजेश नागर, मार्केट कमेटी के चेयरमैन मुकेश शास्त्री, सुरेंद्र शर्मा, हरीश शर्मा |

बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार में युवाओ ने भी अपनी भूमिका निभाई | फरीदाबाद के वार्ड नम्बर 13, 28, और 32 में अमन गोयल ने किया डोर टू डोर तूफानी प्रचार 13 नम्बर से सुमन भारती 28 से नरेश नम्बरदार और 32 से चुनाव लड़ रहे मनमोहन गर्ग के लिए घर घर जा कर अमन गोयल ने माँगे वोट अमन गोयल के प्रचार से प्रत्यासियों को मिल रहा लोगो का भारी समर्थन अमन गोयल के डोर टू डोर प्रचार के बाद तीनो प्रत्यशियों की जीत तय ।