November 5, 2024

सीता स्वयंवर में जब रावण ने दी दस्तक…

13 Oct. Photo-3फरीदाबाद : ‘सच्चे यौद्धा सच्च बोलने वाले का अपमान सहन नही कर सकते, जिसको सुनने का शौक नही वह चुप नहीं रह सकते’ यह संवाद जब लक्ष्मण (सोनू) ने सीता स्वयंवर में परशुराम (कप्तान सिंह) के समक्ष कहे तो दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर होना पड़ा। क्योकि संवार में लक्ष्मण कलाकार ने इतनी जान डाली की वाकई में वह प्रशंसा का दृश्य था।

जागृति रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित रामायण में सीता स्वयंवर का दृश्य बहुत ही मनमोहक तरीके से दिखा गया। राम(अनिल गांधी), लक्ष्मण(मोनू), जनक (पिण्टे), परशुराम(कप्तार सिंह), रावण(दिलबाग) ने अपने-अपने संवादों को पूरी तरह से ईमानदारी से प्रस्तुत किया, जिसे देखकर सभी ने प्रशंसा की।

इस मौके पर मुख्यातिथि के रूप में डी.एन.कथूरिया, वी.के.मलिक, पूरन कथूरिया, जोगी अरोडा व सतीश अरोडा ने कलाकारो की प्रशंसा करते हुए कहा कि वाकई में रामायण के इन कलाकारो ने अपने-अपने अभिनय में पूरी जान डाली है जिसके लिए वह प्रशंसा के योगय है। अंत में कमेटी के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने आये हुए अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।